अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

खेल

एशिया कप से पहले संजू सैमसन का आया तूफान

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, खेल। एशिया कप 2025 का 9 सितंबर से आगाज होना है। T20 फॉर्मेट में यह टूर्नामेंट खेला जाएगा, जिसमें टीम इंडिया 10 सितंबर को UAE के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी। इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान पहले ही किया जा चुका है, जिसमें संजू सैमसन को भी जगह दी गई। एशिया कप 2025 का आगाज होने में अभी 2 हफ्ते से ज्यादा का समय बाकी है, लेकिन संजू सैमसन ने अभी से ही बल्ले से कहर बरपाना चालू कर दिया है।

एशिया कप से पहले आया शतक

दरअसल, संजू सैमसन केरल क्रिकेट लीग 2025 में खेल रहे हैं और कोच्चि ब्लू टाइगर्स टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने कोच्चि ब्लू टाइगर्स की ओर से खेलते हुए तीसरे मैच में एरीज कोल्लम सेलर्स के खिलाफ धमाकेदार सैकड़ा जड़ दिया है। संजू ने पारी का आगाज करते हुए महज 16 गेंदों पर ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। इसके बाद भी संजू के बल्ले से रन निकलना जारी रहा और अगली 26 गेंदों पर अपना शतक भी पूरा कर लिया। उन्होंने 41 गेंदों में शतक ठोकने का कारनामा किया। संजू ने शतक पूरा करने के दौरान 13 चौके और 5 छक्के जड़े। एशिया कप से पहले आई संजू की यह तूफानी पारी टीम इंडिया के लिए बेहद अच्छी खबर है। वहीं, दूसरी टीमों के लिए एक चेतावनी है।

संजू का धमाकेदार आगाज

इस मैच की बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी करते हुए एरीज कोल्लम सेलर्स ने 20 ओवर में सचिन बेबी (91) और विष्णु विनोद (94) की बदौलत 5 विकेट खोकर 236 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसका पीछा करने उतरी कोच्चि ब्लू टाइगर्स की सलामी जोड़ी ने धमाकेदार अंदाज में पारी का आगाज किया। संजू सैमसन और विनूप मनोहरन ने पहले विकेट के लिए 64 रनों का साझेदारी की। 5वें ओवर में विनूप के आउट होने के बाद संजू ने मुहम्मद शानू के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी की। शानू 39 रन बनाकर 13वें ओवर में पवेलियन लौटे। इसके बाद संजू ने अपने भाई सेली सैमसन के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाने का काम जारी रखा। हालांकि, सेली सिर्फ 5 रनों का योगदान ही दे पाए और 15वें ओवर में चलते बने। तीन विकेट गिरने के बाद भी संजू एक छोर पर मजबूती से डटे रहे और 121 रन अपने खाते में जोड़ने में सफल रहे। हालांकि, जीत से पहले ही वह आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद मुहम्मद आशिक ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए आखिरी गेंद पर छक्का मारकर अपनी टीम को जीत दिला दी।

See also  विश्व चैंपियन डी गुकेश ने पूर्व नंबर 1 मैग्नस कार्लसन को हराया