अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

समाचार

एशिया के इस गांव में हर घर का लड़का है फौजी,जाने कौनसा है यह गाँव और कैसे इस गाँव के हर लड़के बने फौजी !

आज इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे काम के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे गांव के हर घर में फौजी पैदा होता है जी हां बिल्कुल सही सुना आपने उस गांव के हर घर में एक ना एक व्यक्ति फौज की नौकरी करता है।

आपको बता दें कि गाजीपुर से 40 किमी की दूरी पर एक रेलवे स्टेशन भी है जहां से यह पटना और मुगलसराय से जुड़ा है। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि इस गाँव के 12000 सैनिक भारतीय सेना में जवानों से लेकर कर्नल तक विभिन्न पदों पर कार्यरत हैं जबकि 15000 से अधिक पूर्व सैनिक हैं।

See also  Facebook लॉन्च कर रहा है News Tab, पब्लिशर्स को मिलेंगे पैसे