अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

एसपी की मौजूदगी में गांजा और नशीले इंजेक्शन नष्ट किए गए।

एसपी की मौजूदगी में गांजा और नशीले इंजेक्शन का नष्टीकरण

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, मनेन्द्रगढ़: पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज के निर्देश पर जिले के थाना खड़गवां, चिरमिरी, झगराखांड़, मनेन्द्रगढ़, केल्हारी और जनकपुर में नशीले पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई की गई। 2021 से 2025 तक दर्ज 16 प्रकरणों में जप्त 7 किलो 430 ग्राम गांजा (80,500 रुपये कीमत) और 131 नशीली इंजेक्शन (2,600 रुपये कीमत) को विधिवत नष्ट किया गया।

नारकोटिक्स एक्ट के तहत जब्त मादक पदार्थों का नष्टकरण पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह की उपस्थिति में किया गया। मौके पर मनेन्द्रगढ़ के पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ए. टोप्पो, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय तरसीला टोप्पो, प्रभारी आबकारी अधिकारी शशीकला पैकरा और जिला आबकारी टीम के सदस्य सहित थाना चिरमिरी के उप निरीक्षक आर.एन. गुप्ता, प्रधान आरक्षक संजय पाण्डेय, लालसिंह पवार, संतोष सिंह, पुरुषोत्तम बघेल, जितेन्द्र मिश्रा, राकेश शर्मा, आरक्षक दीप नारायण तिवारी, उदयभान सिंह, हिरत सिंह, विनोद सिंह, भुनेश्वर राजवाड़े, अजय भगत और प्रभात गिरी मौजूद थे।

पुलिस विभाग ने कहा कि इस कार्रवाई से संदेश जाएगा कि अवैध नशीले पदार्थों का कारोबार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिले में पुलिस और आबकारी विभाग लगातार नशा तस्करी और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चला रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि युवाओं को नशे से बचाना प्राथमिक जिम्मेदारी है और ऐसे माफियाओं के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।

See also  आज़ादी की लड़ाई भारत द्वारा विश्वगुरु का पूर्ववर्ती दायित्व पुन: निभाने हेतु लड़ी गई थी : साईं मसन्द