अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

ऑनर किलिंग: बेटी के अफेयर पर पिता और भाई ने नाबालिग की हत्या, दोनों गिरफ्तार।

Honor killing : बेटी के साथ था अफेयर, पिता और भाई ने नाबालिग को उतारा मौत के घाट, दोनों आरोपी गिरफ्तार

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, भानुप्रतापपुर. नाबालिग की हत्या मामले में दो माह बाद पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बेटी के साथ प्रेम संबंध के चलते वारदात को अंजाम दिया गया था. पूरा मामला दुर्गूकोंदल थाना क्षेत्र के ग्राम गुमडीडीह का है.

थाना प्रभारी दुर्गूकोंदल के अनुसार 22 जून 2025 को ग्राम गुमडीडीह में पेड़ के नीचे एक युवक का शव मिला था, जिसके गले में गमछे का फांसी का फंदा था और उसी गमछे का आधा भाग पेड़ की डंगाल पर लटक रहा था. गमछा फटने से मृतक का शव जमीन पर गिर गया था. मृतक की पहचान नाबालिग देवलू राम सोरी के रूप में हुई थी. परिजन की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर दुर्गूकोंदल पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.

जांच में पता चला कि आरोपी की बेटी और नाबालिग के बीच प्रेम संबंध के कारण नाराज पिता-पुत्र ने नाबालिग की हत्या की थी और आत्महत्या का स्वरूप देने शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया था. आरोपियों के विरूद्ध अपराध का सबूत पाए जाने पर पुलिस ने आरोपी 42 वर्षीय श्याम लाल गोटा पिता सुखूराम गोटा, 22 वर्षीय भूपेन्द्र गोटा पिता श्याम लाल निवासी गुमडीडीह को गिरफ्तार किया और न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा.

See also  PHQ में OSD बनाए गए दो रिटायर्ड आईजी