अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। छत्तीसगढ़ में कुछ समय पहले तक जुआ और सट्टे का कारोबार गली, कूचों या फिर होटलों में चल रहा था. जिस पर पुलिस कार्रवाई भी करती है. लेकिन बीते कुछ सालों में ऑनलाइन गेंबलिंग का कारोबार बड़ा आकार ले चुका है. ऑनलाइन गेम बनाने वाले सट्टा कारोबारी मोबाइल ऐप के जरिए लोगों तक गेम पहुंचा रहे हैं. जिसे जीतने पर गिफ्ट या नकद धनराशि देने का ऑफर दिया जा रहा है.
छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन जुए की लत में हो रहे बर्बाद
बीते कुछ सालों में ऑनलाइन गेंबलिंग का कारोबार ले चुका बड़ा आकार
सट्टा कारोबारी मोबाइल ऐप के जरिए लोगों तक पहुंचा रहे हैं गेम
जीतने पर गिफ्ट या नकद धनराशि देने का लालच दिया जा रहा
छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन जुआ
इतना ही नहीं सोशल साइट्स पर खुलेआम इसके विज्ञापन का प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है. जिसमें कई सेलिब्रिटीज को शामिल किया गया है. ऑनलाइन खेले जाने वाले इस जुए के खेल में सबसे ज्यादा संलिप्तता की है, जो ऑनलाइन गेम के चक्कर में फंस कर समय और पैसा दोनों गंवा रहे हैं. ऐसे में पुलिस और प्रशासन को इस दिशा में ठोस कार्रवाई करने की जरूरत है. चूंकि कई युवा इस गेम में लाखों रुपये लुटा रहे हैं. ऑनलाइन गेमिंग में सबसे ज्यादा रमी सर्कल , पोकर खेल रहे हैं, लेकिन इस पर पुलिस की कोई कार्रवाई नहीं की जाती.
10 से लेकर एक लाख रुपये तक का लगा रहे जुआ
कॉलेज स्टूडेंट्स इन खेलों में बड़ी तादाद में पैसा फूंक रहे हैं. महिलाएं तक उनकी गिरफ्त में आ रही हैं. खेल के पहले चरण में 10 रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक दांव लगा सकते हैं. दूसरे चरण में एक लाख तक का गेम खेल सकते हैं. लेकिन इसमें पॉइंट मिलने के बाद भी जीतने की संभावना नहीं रहती. इसके बाद भी स्कूल, कॉलेज के बच्चे इन खेलों की ओर तेजी से आकर्षित हो रहे हैं. हाल ही में राजधानी रायपुर में एक मोटर कंपनी के कैशियर ने कंपनी के 18 लाख रुपये ऑनलाइन रमी गेम खेलकर फूंक दिया. कंपनी के मैनेजर ने कैशियर के खिलाफ स्नढ्ढक्र दर्ज करवाया है. हालांकि आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है.
बीते कुछ सालों में ऑनलाइन गेम डिमांड बढ़ी
राजधानी रायपुर में एंड्रॉयड मोबाइल रखने वालों के लिए घर बैठे ही ऑनलाइन जुआ खेलना आसान हो गया है. गूगल पर सर्च करने से ऐसे खास ऑनलाइन गेम का पिटारा खुल जाता है. साइबर एक्सपर्ट की मानें तो इन दिनों ऑनलाइन गेम खूब चल रहे हैं. खेल में हारने या जीतने पर खेलने वाला शहर में इस कारोबार को चलाने वाले के पास पहुंचता है और पॉइंट खरीदता और बेचता है.
ऐसे लग रहा ऑनलाइन गेम की लत
ऑनलाइन गेम के जरिए जुआ खेलने का धंधा घरों तक पहुंच गया है. साइबर एक्सपर्ट मोहित साहू बताते हैं कि फेसबुक पर आजकल बहुत सारे गेम्स आ रहे हैं. इन गेम्स को कसीनो गेम्स कहा जाता है. सबसे बड़ी दिक्कत यह होती है कि लोगों को इसकी लत लग जाती है. क्योंकि यह मल्टीप्लेयर गेम होते हैं. पॉइंट इसमें लोगों को मिलते हैं. हमेशा से यह रहा है कि जो भी गेम मल्टीप्लेयर रहा है. उसमें रियल टाइम यूजर होते हैं, मल्टीप्लेयर होते हैं. वो बहुत ही पॉपुलर होते हैं. इन गेम्स में भी कुछ ऐसा ही है. लत लगने के कारण पॉइंट हारने पर युवा फिर रुपए खर्च कर पॉइंट खरीदने को विवश हो जाता है.
कई राज्यों में उठी ऑनलाइन जुआ पर प्रतिबंध की मांग
दक्षिण भारत के कई राज्यों में ऑनलाइन गेम्स पर प्रतिबंध करने की मांग उठी है. इसमें कर्नाटक ने तो इस पर अलग से कानून भी बना दिया है. बैन के बाद गेम्स कंपनियां इस मामले को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा रही है. कर्नाटक में जिस तरह ऑनलाइन जुए पर बैन की मांग उठ रही है, उसी तरह आंध्र प्रदेश और तेलंगाना भी इसे बंद करने की तैयारी में है।