अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

ऑनलाइन रिश्वत लेने वाला आरक्षक सस्पेंड, आदेश जारी

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। पुलिस अधीक्षक ने दो अनुशासनहीन कर्मचारियों को निलंबित किया है वहीं एक अन्य को किया लाईन अटैच किया है। बिलासपुर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह को थाना चकरभाठा थाना के आरक्षक योगेश साहू द्वारा अवैध रूप से फोन-पे के माध्यम से पैसा लेने की शिकायत प्राप्त हुई थी, जो प्रथमतया जांच में सही पाया गया। योगेश साहू के विरुद्ध शिकायत पर और थाना सरकंडा के आरक्षक मोरज सिंह ध्रुव को ड्यूटी के दौरान शराब सेवन किया पाए जाने पर निलंबित कर लाईन अटैच कर विभागीय जांच आदेशित किया गया है। पिछले दिनों पुलिस अधीक्षक द्वारा देर रात्रि में आकस्मिक निरीक्षण में मोपका चौकी के एक आरक्षक संतोष राठौर को ड्यूटी दौरान सोते पाए जाने पर लाईन भेजा था।

 

See also  सुकमा में पुलिस हाई अलर्ट पर, नक्सलियों ने किया है भारत बंद का आह्णान