अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

खेल

ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज: टेस्ट इतिहास में किस टीम का पलड़ा रहा भारी

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच गुरुवार से दूसरा टेस्ट शुरू होने जा रहा है। यह मैच ग्रेनेडा के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वेस्टइंडीज की टीम तीन मुकाबलों की इस सीरीज में 0-1 से पिछड़ चुकी है। ऐसे में उसके लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है।

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट रिकॉर्ड को देखें, तो ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा बेहद मजबूत नजर आता है। दोनों देशों के बीच दिसंबर 1930 में पहली बार टेस्ट मैच खेला गया, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से अपने नाम किया। वेस्टइंडीज को इस टीम के खिलाफ पहली टेस्ट जीत फरवरी 1931 में मिली थी।

साल 1930 से लेकर आज तक दोनों देश कुल 121 टेस्ट खेल चुके हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 62 मैच जीते हैं। अगर वेस्टइंडीज को देखें, तो उसने अब तक महज 33 जीत दर्ज की हैं। दोनों देशों के बीच टेस्ट इतिहास में 25 मैच ड्रॉ रहे हैं, जबकि दिसंबर 1960 में खेला गया ब्रिस्बेन टेस्ट टाई पर खत्म हुआ था।

दोनों देशों के बीच अगर पिछले 10 मुकाबलों को देखें, तो ऑस्ट्रेलिया ने आठ में जीत दर्ज की है, जबकि वेस्टइंडीज एक ही मैच जीत सकी है। इस बीच एक मुकाबला ड्रॉ रहा। ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज की टीमें इस सीरीज के साथ अपने नए ‘वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र’ की शुरुआत कर चुकी हैं। ऑस्ट्रेलिया ने पिछले महीने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला था, जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा।

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बारबाडोस में खेले गए पहले टेस्ट को 159 रन से अपने नाम किया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 180 रन पर सिमट गई थी। इस पारी के दौरान ट्रेविस हेड ने 59 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 190 रन बनाकर 10 रन की मामूली बढ़त हासिल की।

See also  IPL 2022 : मौजूदा सीजन के 2 बेहतरीन कप्तान, जो संभाल सकते हैं भारतीय टीम की कमान

ऑस्ट्रेलिया ने अगली पारी में 310 रन बनाए, जिसमें बीयू वेबस्टर, ट्रेविस हेड और एलेक्स कैरी के अर्धशतक शामिल रहे। वेस्टइंडीज को जीत के लिए 301 रन का टारगेट मिला, लेकिन मेजबान टीम महज 141 रन पर ही सिमट गई।