अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

ओम बिड़ला रायपुर आएंगे, रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष में शामिल होने का दिया आमंत्रण

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला रायपुर आएंगे। डॉ रमन सिंह ने उन्हें छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष में शामिल होने का आमंत्रण दिया है। रमन सिंह ने बताया, आज दिल्ली प्रवास के दौरान संसद भवन में लोकसभा अध्यक्ष बिड़ला से सौजन्य भेंट कर छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष के अवसर पर नवा रायपुर (अटल नगर) स्थित नवीन विधानसभा भवन के लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता हेतु सादर आमंत्रित किया।

मुझे अत्यंत प्रसन्नता है कि लोकसभा अध्यक्ष ने इस आमंत्रण को उत्साहपूर्वक स्वीकार कर हमारी नवीन विधानसभा लोकार्पण कार्यक्रम की अध्यक्षता के लिए स्वीकृति प्रदान की है।

पीएम मोदी से भी मिले

आज दिल्ली प्रवास के दौरान संसद भवन में हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी से आत्मीय मुलाकात कर उन्हें छत्तीसगढ़ विधानसभा के नव निर्मित भवन लोकार्पण के लिए सादर आमंत्रित किया। प्रदेश के रजत जयंती वर्ष में हमारी विधानसभा अपने नए भवन में प्रवेश करेगी और इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी के कर-कमलों से विधानसभा का लोकार्पण हम सभी विधानसभा सदस्यों के लिए गौरव का दिवस बनेगा।

See also  संबित पात्रा के बयान पर पुरंदर मिश्रा बोले, भक्त और भगवान का अलौकिक संबध होता है