अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

कपड़ा मंत्रालय ने हथकरघा दिवस मनाने के लिए ‘हाट ऑन व्हील्स’ की शुरुआत की

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, दिल्ली : वस्त्र मंत्रालय ने राष्ट्रीय हथकरघा विकास निगम (एनएचडीसी) के सहयोग से मंगलवार को 11वें राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के अवसर पर जनपथ, नई दिल्ली स्थित हथकरघा हाट में एक मोबाइल हथकरघा बाज़ार ‘हाट ऑन व्हील्स’ और एक प्रदर्शनी का शुभारंभ किया।

इस समारोह का उद्घाटन केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह और राज्य मंत्री पाबित्रा मार्गेरिटा ने किया। इस वर्ष की थीम, “मेरा हथकरघा, मेरा गौरव; मेरा उत्पाद, मेरा अभिमान”, स्वदेशी शिल्प कौशल के मूल्य पर प्रकाश डालती है और पूरे भारत से 116 अनूठी बुनाई प्रदर्शित करती है। यह प्रदर्शनी हथकरघा हाट में 10 अगस्त तक चलेगी।

See also  राज्यसभा के लिए रंजीत रंजन और राजीव शुक्ला ने दाखिल किया नामांकन