अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

विदेश

कलमे की ताकत एटम बम से ज्यादा’—पाकिस्तानी सांसद ने गज़वा-ए-हिंद की बात कही, संसद में हंगामा शुरू

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, : एक कहावत है- रस्सी जल गई ऐंठन नहीं गई… कुछ इसी तरह का हाल भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान है। ऑपेरशन सिंदूर और उसके बाद युद्ध में भारत से करारी शिकस्त पाने के बाद भी पाकिस्तान के मंत्री सुधरने का नाम नहीं रहे हैं। अब पाकिस्तानी सांसद मुजाहिद अली ने अपना बड़बोलापन दिखाया है। जाहिद अली ने पाकिस्तानी सेना और आईएसआई को बेनकाब किया है। पर्दे के पीछे ISI और उसकी जिहादी मानसिकता वाले लोग जिहाद और गजवा-ए-हिंद को हवा दे रहे हैं।मुजाहिद अली ने खुलेआम संसद में यहूदी के नरसंहार की वकालत की। इस पर पूरी संसद मेज थथपाकर सांसद की बात का समर्थन भी किया।

बता दें कि गुरुवार (19 जून 2025) को पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में सांसद मुजाहिद अली ने एक भड़काऊ भाषण दिया, जिसमें उन्होंने गजवा-ए-हिंद का जिक्र किया। उन्होंने धार्मिक ग्रंथों का हवाला दिया और हिंदुओं, यहूदियों और ईसाइयों को निशाना बनाने की बात कही।

मुजाहिद अली ने कहा कि गैर-मुसलमानों ने मुस्लिमों के खिलाफ फूट डालो और राज करो वाला फॉर्मूला तैयार किया है। ये लगातार इस काम को अंजाम दे रहे हैं। इसमें वह कामयाब भी हो रहे हैं। हालांकि, हमारे धार्मिक ग्रंथ में इस्लाम धर्म की रक्षा करने की बात कही गई है। इसके लिए मुसलमानों की आखिरी सभा खुरासान में होगी, जो ईरान के एक शहर का भी नाम है और अफगानिस्तान का पुराना नाम भी है। वहां से काली पगड़ी वाले लोग उठेंगे और धर्म की रक्षा करेंगे। हदीस में इस बात का सबूत भी मौजूद है। उसमें कहा गया है कि मुसलमान लोग गैर-मुस्लिम यहूदियों और ईसाइयों पर जीत हासिल करेंगे।

See also  एआई के बढ़ते क्रेज के चलते कहीं आप अपनों से तो दूर नहीं

पाकिस्तान इस्लामी दुनिया का हेडक्वार्टर-मुजाहिद अली
नेशनल असेंबली के सदस्य मुजाहिद अली ने दावा किया कि पाकिस्तान इस्लामी दुनिया का हेडक्वार्टर है। यह सबसे बेहतरीन कैंप है. जिस तरह से हमारी वायुसेना ने भारत को जवाब दिया है, जिस तरह से उसने पलटवार किया है। वह बढ़िया है। हालांकि,  मैं आपको एक बात बता दूं ताकत के मामले में हमारा भारत से कोई मुकाबला नहीं है, लेकिन कलमे की ताकत ऐसी है कि उसका वजन एटम बम से भी ज्यादा है। हमारी सेना जब दुश्मनों के सामने खड़ी होती है, वह भी तब जब सामने वाला हिंदू होता तो इसका जज्बा ही कुछ और होता है।

देखिये पूरा वीडियो :-