अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ राजनीति

कल सुबह 10:30 बजे राज्यपाल रमेन डेका नए मंत्रियों को दिलायेंगे शपथ

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। कल सुबह 10:30 बजे राजभवन में राज्यपाल रमेन डेका नए मंत्रियों को शपथ दिलायेंगे। दरअसल, सभी विधायकों को राजभवन से बुलावा आ गया है। कल सुबह 10:30 बजे सभी विधायक राजभवन जाएंगे। बीजेपी ने सभी विधायकों को पत्र भेजकर राजभवन बुलाया है।

आपको बता दें कि कल यानी बुधवार को मंत्रीमण्डल का विस्तार किया जाएगा। तीन नए विधायक साय कैबिनेट में शामिल होंगे। तीनों ही नए मंत्रियों को कल राजभवन में शपथ दिलाई जाएगी। हालांकि अबतक यह तय नहीं हो सका है कि, किन तीन विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी। मीडिया में कई नामों पर चर्चा जारी है। इनमें मुख्य रूप से राजेश अग्रवाल, खुशवंत साहेब और गजेंद्र यादव का नाम शामिल है।

 

See also  अंतरराष्ट्रीय हिंदू महासभा ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा