अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

मध्यप्रदेश

कान्हा टाइगर रिजर्व के किसली जोन से बाघ के पानी पीते हुए देखा

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, एमपी। मध्य प्रदेश के मंडला जिले में स्थित कान्हा टाइगर रिजर्व के किसली जोन से बाघ के पानी पीते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें बाघ वीर सिंह, अपने विशेष अंदाज में पानी पीते हुए नजर आ रहा है।

अपने आस-पास लोगों से बेपरवाह,यह खूबसूरत और रोमांचक नजारा वहां मौजूद प्रसिद्ध वन्यजीव प्रेमी मोहम्मद फिरोज़ ने कैमरे में कैद किया, अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। बाघ का नाम वीर सिंह है

See also  पति की जुदाई के गम में पत्नी ने महल के ऊपर से लगाई छलांग, गुंबद में फंसी साड़ी