अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़

काम करने आई महिला ने की थी चोरी, जेवरात सहित पकड़ाई

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। सुभाष चौक उरला में दीवाली सफाई के दौरान जेवर एवम अन्य सामग्री के चोरी मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. दरअसल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर)/अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(क्राईम) अभिषेक महेश्वरी के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक राजीव शर्मा के पर्यवेक्षण में संपत्ति संबंधी अपराधों में धरपकड़ के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत उरला पुलिस को घर में काम करने के बहाने चोरी करने वाली एक आरोपी महिला को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। जिसके कब्जे से चोरी किया हुआ माल कीमती 25,000 रू को बरामद किया गया है।

पुलिस के मुताबिक पन्द्रह दिनों पूर्व प्रार्थी रूपेश कुमार तिवारी द्वारा दीपावली त्यौहार में घर की साफ-सफाई के लिये एक महिला मजदूर को काम करने के लिये बुलाया गया, मजदूर द्वारा उपरोक्त दो दिन तक सुबह 11.00 बजे से 05.00 बजे तक काम किया गया ! उसके बाद घर के सदस्य घर का सामान जमाने में लग गये। उसी का फायदा उठा कर काम करने आई महिला मजदूर द्वारा घर में रखे सोने का लॉकेट, चांदी की अंगूठी, चांदी का चैन, मोबाईल एवं चार्जर कीमती 25,000 रू को चोरी कर ले गई। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना उरला में अप.क्र.507/22 धारा 454,380 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

घटना की सूचना पर तत्काल उरला पुलिस मौके पर जाकर अपनी विवेचना शुरू की। आस-पास के लोगों एवं काम करने आये मजदूरों से पूछताछ के बाद संदिग्ध महिला को थाना लाया गया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपिया द्वारा पुलिस को गुमराह किया गया, किन्तु विस्तृत पूछताछ पर आरोपिया द्वारा अपराध का घटित करना स्वीकार कर लिया गया ,उसके कब्जे से चोरी किया हुआ माल चांदी का लॉकेट, चांदी का अंगुठी, मोबाईल एवं चार्जर कीमती 25,000रू को बरामद किया गया है। आरोपिया को गिरफ्तार कर ज्युडीशियल रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।

See also  छत्तीसगढ़ धमतरी ,मंत्री मोहन मरकाम ने किया एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पथर्रीडीह का औचक निरीक्षण

गिरफ्तार आरोपी व पता:- 01.चित्ररेखा शर्मा पति मणीकांत शर्मा उम्र 25 साल साकिन बगलेड़ी थाना साजा जिला बेमेतरा हाल पता-सुभाष चौक बीरगांव थाना उरला जिला रायपुर छ.ग.