अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर/ओड़िशा। केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने नंदनकानन चिड़ियाघर का भ्रमण किया। X पोस्ट में तोखन साहू ने बताया, आज भुवनेश्वर स्थित नंदनकानन चिड़ियाघर का अवलोकन करने का अवसर प्राप्त हुआ। यह केवल एक पर्यटन स्थल नहीं, बल्कि जैव विविधता संरक्षण, पर्यावरणीय संतुलन और हरित शहरी विकास की उत्कृष्ट मिसाल है। यह भ्रमण हमारे मंत्रालय द्वारा हरित शहरी नियोजन एवं सतत विकास के प्रति अपनाई गई सोच और प्रतिबद्धता को और भी दृढ़ करता है।