अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

कैबिनेट ने 1.07 लाख करोड़ की रोजगार-संबंधी प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, नई दिल्ली: सरकार ने मंगलवार को 1.07 लाख करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी, जिसका उद्देश्य विनिर्माण क्षेत्र पर विशेष ध्यान देते हुए सभी क्षेत्रों में रोजगार सृजन, रोजगार क्षमता और सामाजिक सुरक्षा को बढ़ावा देना है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस योजना का उद्देश्य दो वर्षों में देश में 3.5 करोड़ से अधिक नौकरियों के सृजन को प्रोत्साहित करना है।

See also  मंत्री Samir Mahaseth के घर आईटी रेड, बिहार की राजधानी पटना में पहुंची 25 अधिकारियों की टीम