अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, हरियाणा: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने लगे हैं। पिछले तीन दिनों के अंदर दो नए संक्रमित मिले हैं, जिनमें एक महिला और एक बुजुर्ग शामिल हैं। दोनों मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है और उनकी स्वास्थ्य निगरानी जारी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दोनों मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री और संपर्कों की जांच की जा रही है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और घबराने की जरूरत नहीं है।
विभाग ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को सर्दी, खांसी या बुखार जैसे लक्षण हों तो वे तुरंत जांच कराएं और दूसरों से दूरी बनाए रखें। जानकारी के मुताबिक संक्रमित महिला हाल ही में मुंबई की यात्रा से लौटी थी। लौटने के बाद जब उसमें हल्के लक्षण दिखे तो उसकी जांच कराई गई, जिसमें उसकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई। दूसरा मामला बुजुर्ग व्यक्ति का है, जिसका संक्रमण के लक्षण दिखने पर जांच कराई गई।