बता दें कि गंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला टोला स्थित रहने वाले निहाल की शादी भोट थाना क्षेत्र के धनुपुरा गांव के रहने वाली गुलफशा से होनी थी. 15 जून को निहाल बारात लेकर गुलफशा के घर पहुंचेने वाला था. जिसे लेकर तैयारियां की जा रही थी. लेकिन निहाल को क्या पता था कि वो जिसे जीवनसाथी बनाने की सोच रहा है, वही उसकी जीवनलीला को समाप्त कर देगी.
दरअसल, शादी से एक दिन पहले 14 जून को निहाल के पास एक फोन आय़ा और फोन करने वाले ने अपना परिचय चचेरे साले के रूप में दिया और निहाल के कपड़े का नाप लेने के लिए बुलाया. उसके बाद निहाल अपने घर में बताकर 2 युवकों के साथ चला गया. वहीं काफी देर बीत जाने के बाद जब निहाल देर शाम तक नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश की. जब कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की. इस दौरान निहाल के परिजनों ने गुलफशा और उसके प्रेमी पर गायब करने की शंका जाहिर की.
वहीं जब पुलिस ने शिकायत के आधार पर सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो 2 युवकों की पहचान कर ली गई. उसके बाद पुलिस ने युवती के प्रेमी सद्दाम और उसके एक दोस्त को हिरासत में लिया और पूछताछ की. इस दौरान दोनों ने हत्या की बात कबूल ली. दोनों ने पुलिस को बताया कि 4 लोगों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया है. आरोपियों ने बताया कि निहाल का अपहरण कर गला घोंटकर हत्या की गई और शव को जंगल में एक मक्के के खेत में छिपा दिया था.