अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़

खरोरा इलाके में बाइक चोर गिरफ्तार

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। खरोरा पुलिस द्वारा चोरी के बाइक सहित आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। टिकेश्वर ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि प्रार्थी अपने रिश्तेदार टेकराम ध्रुव के मोटर सायकल होण्डा लियो क्रमांक CG 04 MR 9318 को मांग कर नया बस स्टैण्ड खरोरा के सुलभ शौचालय के पास रात्रि करीबन 08:30 बजे खड़ी कर बस स्टैण्ड तरफ चला गया था। रात्रि करीबन 10:00 बजे वापस आया तो देखा उक्त मोटर सायकल खड़ी किये स्थान पर नहीं था। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटर सायकल होण्डा लियो क्रमांक CG 04 MR 9318 किमती लगभग 25000/-₹ रूपये को चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान घटना स्थल का निरीक्षण कर साक्षीयों का कथन लेख किया गया। माल मुल्जिम पता तलाश दौरान आरोपी लक्ष्मण ध्रुव उर्फ लाला एवं दिक्षित ध्रुव उर्फ पप्पू का गवाहो के समक्ष मेमोरण्डम कथन लेख किया गया। मेमोरण्डम में आरोपियो द्वारा बताया गया कि आरोपी लक्ष्मण ध्रुव घटना दिनांक 26/07/2025 को रात्रि लगभग 09:00 बजे घटना स्थल से उक्त मोटर सायकल के वायर को डायरेक्ट करके चोरी कर अपने घर ले आया। आरोपी दिक्षित ध्रुव उर्फ पप्पू उक्त मोटर सायकल को 13,000 रूपये में खरीदकर अपने साथ ले गया। चोरी के मोटर सायकल को मंदिर हसौद के दुकान में कलर बदलवाकर चाबी स्वीच को बदलवा दिया। पकड़े जाने के डर से आरोपी लाला द्वारा नंबर प्लेट को निकालकर रायपुर रोड तरफ फेक दिया तथा आरोपी पप्पू उक्त मोटर सायकल में फर्जी नंबर CG 04 PJ 4010 मडगॉड में स्टीकर चिपकाकर चलाना, आरोपी लक्ष्मण ध्रुव उर्फ लाला द्वारा 11,000 रूपये को खाने पीने में खर्च देना बताया। आरोपी द्वारा मोटर सायकल को चोरी कर सामान्य आशय से साक्ष्य को मिटाने के उद्देश्य से नंबर प्लेट को निकालकर फेंक देना, आरोपी द्वारा छिपाने की सहायता करते हुए कलर करवा देना एवं चोरी के मोटर सायकल को फर्जी नंबर लगाकर असली के रूप में उपयोग करना पाये जाने पर प्रकरण में पृथक से धारा 238(ग), 340 (2), 317 (2) 3 ( 5 )भा.न्या. सं.जोड़ी गयी।

See also  राजिम कुम्भ का पहला आमंत्रण प्रभु श्रीराम के चरणों में किया अर्पित: बृजमोहन

आरोपी लक्ष्मण ध्रुव उर्फ पप्पू के पेश करने पर नगदी 2000/-₹ रूपये एवं आरोपी विक्षित ध्रुव उर्फ पप्पू के पेश करने पर मोटर सायकल बैगनी रंग जिसके मडगॉड में फर्जी नंबर CG 04 PJ 4010 स्टीकर चिपका हुआ मय चाबी को पृथक-पृथक जप्त किया गया। आरोपी 1. लक्ष्मण उर्फ लाला पिता शिवकुमार ध्रुव उम्र 31 साल साकिन खरोरा राजीव नगर वार्ड क. 02 थाना खरोरा जिला रायपुर, 2.दिक्षित ध्रुव उर्फ पप्पू पिता भागवत ध्रुव उम्र 27 साल साकिन मंदिर हसौद राजीव नगर थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर के विरूध्द अपराध घटित करना पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से दिनांक 28/07/2025 को विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को देकर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

आरोपी

1.लक्ष्मण उर्फ लाला पिता शिवकुमार ध्रुव उम्र 31 साल साकिन खरोरा राजीव नगर वार्ड क. 02 थाना खरोरा जिला रायपुर।

2.दिक्षित ध्रुव उर्फ पप्पू पिता भागवत ध्रुव उम्र 27 साल साकिन मंदिर हसौद राजीव नगर थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर।