अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

धर्म

खाटू श्याम का चमत्कारी दरबार: जहां बिना बोले भी सुन ली जाती है हर अर्ज़ी, हर दिल की पुकार पहुंचती है श्याम तक

खाटू श्याम का दरबार: जहां बिना बोले भी सुन ली जाती है हर मुरादKhatu Shyam Ji Darbar: आज देशभर में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है. हर गली, हर मंदिर और हर भक्त के मन में आज बस एक ही नाम है – “हारे का सहारा खाटू श्याम हमारा, जय खाटू श्याम बाबा”. सुबह से ही जगह-जगह भक्ति गीत, भजन संध्या और झांकी दर्शन के आयोजन हो रहे हैं. आज श्याम मंदिरों में घंटों की आवाजों और “जय श्री श्याम” के नारों से वातावरण गूंज रहा है. हर जगह प्रसाद वितरण, भंडारे और भक्ति कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.

कहा जाता है कि श्याम बाबा का दरबार जीवितों की अदालत है, जहां बिना बोले भी मन की बात सुन ली जाती है. भक्तों का विश्वास है कि श्याम बाबा के दरबार में जो सच्चे दिल से गुहार लगाता है, उसकी झोली खाली नहीं लौटती. यही अटूट आस्था आज हर भक्त के चेहरे पर झलक रही है

Khatu Shyam Ji Darbar. धार्मिक मान्यता के अनुसार, महाभारत काल में बर्बरीक के रूप में जन्मे श्याम बाबा ने श्रीकृष्ण को अपना सिर अर्पित किया था. तब श्रीकृष्ण ने उन्हें वरदान दिया कि कलियुग में वे श्याम नाम से पूजे जाएंगे और भक्तों की हर मुराद पूरी करेंगे.

खाटू श्याम का दरबार: जहां बिना बोले भी सुन ली जाती है हर मुराद

See also  Kaal Bhairav Jayanti 2025: क्यों लिया शिव ने भैरव रूप, जानें भक्तों के लिए विशेष पूजन विधि और उपाय