अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

मध्यप्रदेश

गरीब मजदूर की बेटी हिती चौकसे के इलाज के लिए आगे आए CM शिवराज

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की एक बार फिर दरियादिली देखने को मिली है। दरअसल बालाघाट पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ‘एक गरीब परिवार की बेटी के इलाज’ के लिए आगे आए। उन्होंने 9 माह की बेटी के इलाज की संपूर्ण जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली और उसके माता-पिता से कहा कि अब आपको इस बच्ची की चिंता करने की जरूरत नहीं है। बता दे 9 माह बच्ची हिती चौकसे लीवर की बीमारी बिलारिस ओटेसिया से ग्रसित है। इलाज कराने के लिए लाखों रुपए की जरूरत है, लेकिन बच्चे के मां-बाप मजदूरी करते हैं। उनके पास बेटी का इलाज कराने के लिए पैसा नहीं है। तब एक पत्रकार में इस बात को ट्विटर के माध्यम से मुख्यमंत्री तक पहुंचाया। जिसके बाद सीएम सहित उनके मंत्री बच्ची की मदद आगे को आए। सीएम शिवराज ने स्वयं ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।

9 माह की अपनी बच्ची से मिले मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बालाघाट प्रवास के दौरान पुलिस लाइन हेलीपेड पर भरवेली के संजय चौकसे और राखी चौकसे 9 माह की अपनी बच्ची के साथ मुख्यमंत्री से मिले। उन्होंने हिती के उपचार के लिए मदद की गुहार लगाई। मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने संजय एवं राखी को सीएम चौहान ने मिलाया और उनकी समस्या से अवगत कराया। बता दे मुख्यमंत्री स्वयं को प्रदेश का मामा बताते है। सीएम हमेशा अपने भाषण में कहते हैं कि मेरे प्रदेश के बेटा-बेटियों कभी चिंता मत करना क्योंकि तुम्हारी चिंता करने के लिए मामा अभी जिंदा है।

सीएम शिवराज ने मौके पर कलेक्टर को बुलाकर मदद के लिए दिए निर्देश मुख्यमंत्री शिवराज ने बालिका हिती चौकसे की स्थिति जानने के बाद उसके माता-पिता को आश्वस्त किया कि बालिका हिती के उपचार के लिए राज्य सरकार पूरी मदद करेंगी और उसके उपचार में राशि की कमी नहीं होने देगी। नन्ही बालिका की जीवन रक्षा के लिए कोई कसर बाकी नहीं रखेंगें। मुख्यमंत्री चौहान ने मौके पर ही कलेक्टर को बुला कर बालिका की मदद के लिए कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया कि दो दिन पूर्व ही उन्हें इस बालिका के बारे में पता चला है। उनके द्वारा जिला रेडक्रास सोसायटी से 50 हजार रूपये की राशि प्रदान की जा रही है और अपना एक माह का वेतन भी देने का निर्णय लिया है।

See also  9 जिलों का तापमान 40 डिग्री पार, आज और बढ़ेगी गर्मी

सीएम के बाद मंत्री, विधायक ने बच्ची के इलाज के लिए दिए पैसे मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने बताया कि बच्ची हिती की जान बचाने के लिए वे स्वयं 10 लाख रूपये, सिवनी विधायक मुनमुन राय 10 लाख रूपये, बालाघाट जिले के प्रभारी मंत्री हरदीप सिंह डंग 5 लाख रुपये, आयुष राज्य मंत्री रामकिशोर नानो कावरे 5 लाख रूपये एवं गौरव पारधी ने 5 लाख रूपये देने की सहमति प्रदान की है।

9 माह की बच्ची हिती चौकसे को लीवर ट्रांसप्लांट के लिए चाहिए 30 लाख रूपये मात्र 9 माह की बच्ची हिती चौकसे को लीवर की बीमारी बिलारिस ओटेसिया है, जिसके कारण उसका लीवर खराब हो गया है। उसका जीवन बचाने के लिए लीवर ट्रांसप्लांट ही एक मात्र उपाय है। बच्ची के पिता संजय चौकसे ने बताया कि रायपुर के एम्स में बच्ची की जाँच कराने गये थे, तब इस बीमारी का पता चला है। एम्स में लीवर ट्रांसप्लांट के लिए 30 लाख रूपये का स्टीमेट बनाकर दिया है। लीवर प्राप्त करने के लिए 50 लाख रूपये से भी अधिक की राशि लग सकती है। लेकिन वह बहुत गरीब है और मजदूरी कर परिवार का गुजारा करता है। इतनी बड़ी राशि जुटाने में वह सक्षम नहीं है।