अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। तिल्दा-नेवरा के ग्राम पंचायत सिंनोधा में वेंकटरमा पोल्ट्री फार्म और मानपुर स्थित फोनेक्स पोल्ट्री फार्म से निकलने वाली बदबू से ग्रामीण परेशान हैं। फार्म से फैल रही दुर्गंध इतनी तेज है कि लोग सिर्फ अनुकूल हवा की दिशा में ही भोजन कर पाते हैं।
स्थानीय निवासियों को बदबू के कारण उल्टी और दस्त जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मुर्गियों के मल को खुले में फेंकने से आसपास के क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ रही हैं।
ग्राम पंचायत सिंनोधा के पूर्व सरपंच लक्ष्मणगिरी और सोहन कुमार ने चिंता व्यक्त की है। उनका कहना है कि बरसात के मौसम में यह समस्या और गंभीर हो सकती है। बारिश का पानी अपशिष्ट को बहाकर सड़कों और नालियों के माध्यम से गांव में ला सकता है।





