अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, नई दिल्ली: कोलकाता में आईपीएल 2025 के मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 39 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए, कप्तान शुभमन गिल ने 55 गेंदों में 90 रन बनाए, जबकि ओपनर साई सुधर्शन ने 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके साथ ही गुजरात टाइटंस ने 198/3 का स्कोर खड़ा किया।
कोलकाता की ओर से कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 50 रन बनाए, लेकिन उनकी टीम 159/8 तक ही पहुंच सकी। गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने सटीक गेंदबाजी करते हुए कोलकाता के बल्लेबाजों को रन बनाने से रोका। प्रसिद्ध कृष्णा और राशिद खान ने 2-2 विकेट लेकर कोलकाता के मध्यक्रम को समेट दिया।