अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, कबीरधाम। गृहमंत्री विजय शर्मा ने भोरमदेव बाबा का आशीर्वाद लिया। गृहमंत्री विजय शर्मा ने लिखा, आज कबीरधाम में सर्वप्रथम भोरमदेव मंदिर पहुंच भोरमदेव बाबा का आशीर्वाद लेकर ऐतिहासिक और पुरातात्विक दृष्टि से समृद्ध भोरमदेव क्षेत्र का निरीक्षण किया। भोरमदेव मंदिर, मड़वा महल एवं छेरकी मंदिर परिसर के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए प्रस्तावित कार्यों की रूपरेखा की समीक्षा की।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष नीलू शर्मा , छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक विवेक आचार्य, कलेक्टर सहित अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।