अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, कोटाडोल। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर पूरे छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। सुशासन तिहार का तीसरा चरण चालू हो गया है। 6 मई 2025 को जिले के दूरस्थ तहसील कोटाडोल में सुशासन तिहार 2025 शिविर का आयोजन किया गया था।
अधिकारी-कर्मचारी सुशासन तिहार के अंतर्गत आमजनों को राहत पहुंचाने का काम कर रहे हैं, वहीं कुछ इस पर लापरवाही भी बरत रहे है। कमर्जी ग्राम सचिव मूरत सिंह द्वारा ग्राम पंचायत मंह संधारित दस्तावेजों के रखरखाव में लापरवाही बरतने पर जिला पंचायत सीईओ ने तत्काल निलंबित कर दिया।
मूरत सिंह सचिव ग्राम पंचायत कमर्जी, जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़ जिला- एमसीबी (छ.ग.) को छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (आचरण) 1998 के नियम 3 एवं छत्तीसगढ़ ग्राम पंचायत (सचिव की शक्तियों तथा कृत्य) नियम 1999 के नियम 4 का उल्लघंन करने के कारण छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय, रायपुर के ज्ञापन क्रमांक/3640/(ए)/पंग्राविवि/222008 रायपुर 29 अगस्त 2008 के द्वारा प्रछत्त्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के नियम 4(क) एवं (ख) के तहत अुशासनिक कार्यवाही प्रयोजनार्थ तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में उक्त ग्राम पंचायत सचिव का मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत भरतपुर जिला-मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (छ.ग.) निर्धारित किया जाता है।





