अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, एमपी। केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर देशभर के साथ ही मध्य प्रदेश में भी मॉक ड्रिल की गई. शाम साढ़े सात बजे ब्लैकआउट सायरन भी बजाया गया. ग्वालियर में खास तौर पर सिरौल इलाके में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इस ड्रिल में एयर रेड सायरन, ब्लैकआउट और पब्लिक इवैक्यूएशन रिहर्सल जैसी गतिविधियां शामिल हैं. इसके अलावा प्रशासन ने गोला का मंदिर आईटीआई तिराहा पर भी मॉक ड्रिल का आयोजन किया।
इस दौरान अमोनिया गैस से भरा टैंकर एक स्कूल बस से टकरा गया. हादसे के बाद इलाके में गैस का रिसाव होने लगा. इसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस, एयरफोर्स, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने मिलकर बचाव अभियान चलाया. इस दौरान आईटीआई चौराहे से लेकर बिड़ला अस्पताल तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया. मॉक ड्रिल का अभ्यास कर रहे संयुक्त बलों ने केमिकल विशेषज्ञों की मदद से गैस रिसाव को रोका.
जिसमें हमले के बाद लगी आग से बचाव के लिए मॉक ड्रिल की गई। प्रतीकात्मक छात्रावास में रहने वाले 200 छात्रों में से दूसरी मंजिल पर फंसे 26 छात्रों को सिविल डिफेंस की टीम ने रेस्क्यू कर उनकी जान बचाई। इस दौरान पुलिस बल के साथ एसडीआरएफ, होमगार्ड, नगर निगम, फायर ब्रिगेड और स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौजूद रहीं। दूसरी मंजिल पर मौजूद 26 लोगों को रस्सी के सहारे रेस्क्यू किया गया। इस दौरान रेडियो संचार स्वास्थ्य विभाग ने अपना कंट्रोल रूम भी स्थापित किया।