अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध देश

चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड, अदालत ने दो आरोपियों को लेकर सुनाया बड़ा फैसला

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, गुवाहटी: चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक अहम अपडेट सामने आया है. शिलांग की एक अदालत ने इस मामले में गिरफ्तार किए गए दो सह आरोपियों लोकेन्द्र सिंह तोमर और बलबीर अहिरवार को जमानत दे दी है. दरअसल, लोकेंद्र तोमर इंदौर स्थित उस फ्लैट का मालिक है, जहां राजा की हत्या के बाद सोनम जाकर रुकी थी. वहीं बलबीर अहिरवार इसी फ्लैट का सिक्योरिटी गार्ड था.

इन दोनों आरोपियों पर सबूतों से छेड़छाड़ करने का आरोप है. पुलिस का मानना है कि लोकेंद्र तोमर ने हत्या के बाद सोनम को छिपाने में मदद की थी, जिससे वह कुछ समय तक पुलिस की पकड़ से बाहर रही.

सूत्रों के मुताबिक दोनों आरोपियों की जमानत याचिका पर सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई। इसमें वकील ने बताया कि दोनों सह-आरोपियों पर मुख्य रूप से हत्या में प्रत्यक्ष भूमिका नहीं बल्कि आरोपी को शरण देने और तथ्यों को छुपाने जैसे आरोप लगाए गए हैं. दोनों के खिलाफ दर्ज की गई धाराएं जमानती हैं और हत्या की साजिश में उनकी कोई सीधी भूमिका नहीं है.

वहीं मेघायल पुलिस ने जमानत का विरोध किया, लेकिन कोर्ट ने बचाव पक्ष की दलीलों को ध्यान में रखते हुए जमानत मंजूर कर दी. हालांकि कोर्ट ने दोनों आरोपियों को जमानत देते हुए कुछ सख्त शर्तें लगाई हैं, जिनका पालन आरोपियों को ट्रायल की पूरी प्रक्रिया के दौरान करना होगा.

इस बीच, मृतक राजा रघुवंशी के परिजन लगातार न्याय और त्वरित सुनवाई की मांग कर रहे हैं. पुलिस और जांच एजेंसियों ने अभी इस पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है कि जमानत का फैसला आगे की जांच को किस प्रकार प्रभावित करेगा. फिलहाल, मामले की अगली सुनवाई की प्रतीक्षा है और उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में कोर्ट में इस केस को लेकर और भी महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आएंगी.

See also  कांग्रेस ने राहुल गांधी के बयान को लेकर बीजेपी पर किया पलटवार

गौरतलब है कि इंदौर के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी रघुवंशी ने 11 मई को इंदौर में सोनम से शादी की थी और 20 मई को दोनों हनीमून के लिए मेघालय चले गए. इसके बाद रघुवंशी 23 मई को लापता हो गया था. उसका क्षत-विक्षत शव 2 जून को पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा इलाके में एक झरने के पास एक गहरी खाई से बरामद किया गया था. राजा को 23 मई को सोहरा में प्रसिद्ध वेइसाडोंग झरने के पास एक सुनसान पार्किंग एरिया के पास दो छुरे से तीन लोगों ने मार डाला था. इसके बाद भी सोनम गायब रही.

अपने कथित प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रचने की आरोपी सोनम ने 8 जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया, जबकि चार अन्य आरोपियों को मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया.

मेघालय पुलिस ने पहले हत्या के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. सोनम, उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह और उसके तीन दोस्त विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी. पांचों फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं और मेघालय की एक जेल में बंद हैं. मेघालय पुलिस की एसआईटी इस मामले की विस्तार से जांच कर रही है.