अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

मध्यप्रदेश

चाचा-भतीजे पर हुआ जानलेवा हमला, थाने पहुंचे पीड़ित पक्ष

भोपाल। पिपलानी इलाके में सड़क पर खड़े चाचा भतीजों से दो बाइकों सवार चार युवकों का विवाद हो गया। आरोपित ने दोनों जमकर पीटा ,इसमें भतीजे को सिर फोड़ दिया। उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरु कर दी है।

पिपलानी टीआइ अजय नायर के मुताबिक प्रवीण शर्मा (42) सोनागिरी में रहते हैं। उनका भतीजा रोहित कुमार शर्मा (24 वर्ष) शांति निकेतन गोविंदपुरा में रहता है और निजी फर्म में काम करता है। बीती रात चाचा प्रवीण को उससे कोई काम था, लिहाजा चाचा उसकी दुकान के पास पहुंचे। दुकान बंद होने के बाद में रोहित और उसके चाचा खड़े बातें कर रहे थे। तभी वहां पर आरोपित राजीव, आसिफ और शादाब सहित एक अन्य दो बाइकों से गुजरे, युवकों ने सड़क पर खड़े चाचा भतीजे को गाली देते हुए। सड़क किनारे में खड़े होकर बात करने की धमकी दी।

रोहित ने गाली देने का विरोध किया तो आरोपितों उसके साथ में मारपीट शुरु कर दी। उसका बचाव करने आए चाचा को भी आरोपितों जमकर पीटा। इसी दौरान आरोपितों में शामिल एक युवक ने रोहित के सिर में पत्थर से सिर फोड़ दिया। इससे उसके सिर फट गया है। हमले के बाद रोहित मौके पर ही बेसुध होकर गिर गया था। इसके बाद में आरोपित मौके से फरार हो गए। चाचा ने राहगीरों की मदद से भतीजे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। रोहित की हालत नाजुक बनी हुई है। आरोपित की तलाश में पुलिस लगी हुई है। जल्द ही आरोपितों का गिरफ्तार करने की बात पुलिस कह रही है। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए राजधानी के विभिन्‍न स्‍थानों तालाश कर रही है।

See also  मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव में OBC आरक्षण दिया जाएगा या नहीं सुप्रीम कोर्ट का फैसला 10 मई को