अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़

चोरों को पकड़ने एसपी से लेकर आईजी तक गुहार, दुर्ग शहर का मामला

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, दुर्ग। नंदिनी थाना क्षेत्र में 8 महीने पहले हुई लाखों की चोरी के मामले में पुलिस अब तक कोई सुराग नहीं पता कर पाई है। जिसके घर में चोरी हुई है वह दंपती पिछले 8 महीने से थाने और एसपी ऑफिस के चक्कर काट रहा है, लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन देकर लौटा दिया जा रहा है।

दुर्ग जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र में 3 अक्टूबर 2024 को एक घर में चोरी की घटना हुई थी। चोरी की वारदात के बाद मकान मालिक हरीश वर्मा ने थाने में FIR दर्ज कराई थी। पुलिस ने आवेदन लेकर मौका मुआयना किया और मामला दर्ज किया। अब नंदिनी पुलिस की तरफ से मामले में कोई ठोस कार्रवाई ना होने से हरीश अपनी पत्नी के साथ एसपी और एडिशनल एसपी कार्यालय के चक्कर काट रहा है। हरीश वर्मा ने बताया कि घटना के दिन वे घर नहीं थे। अज्ञात चोरों ने उनके घर के पिछले दरवाजे से घुसकर 15 लाख रुपए से ज्यादा के गहने और नकदी चोरी की थी। घटना के बाद उन्होंने तत्काल नंदिनी थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने FIR में चोरी की राशि मात्र डेढ़ लाख रुपए लिखा।

इस घटना को पूरे आठ महीने हो चुके हैं, लेकिन अब तक मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है। न ही कोई आरोपी गिरफ्तार हुआ है और न ही चोरी का सामान बरामद किया जा सका है। उन्होंने थाना से लेकर तत्कालीन एसपी और आईजी तक से गुहार लगाई है, लेकिन हर जगह से सिर्फ आश्वासन देकर लौटा दिया जा रहा है।

See also  Gemini Horoscope Today: आज का मिथुन राशिफल 13 दिसंबर, जानिए कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन