अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़

चोरों ने दो दुकानों को निशाना बनाकर पार किए 90 हजार

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। गंज थाना इलाके में एक बार फिर चोरों ने दो दुकानों का शटर तोड़कर 90 हजार नगदी पार कर दी। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज हाथ लगे हैं। जिसके आधार पर बाहरी गैंग का हाथ लग रहा। सीसीटीवी में चार चोर वारदात को अंजाम देते दिख रहे। पुलिस ने तीन जून को जांच के बाद अज्ञात आरोपितों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है।

FOOD FLIX, NEAR AMBUJA MALL, SCIENCE CENTRE ROAD, RAIPUR
0771-3585154, 82690-47222

गंज थाने में फरियादी प्रकाश दयानी ने शिकायत की। फरियादी की स्टेशनी की दुकान के संचालक हैं। वे घटना की रात दुकान का शटर बंद कर घर चले गए थे। अगले दिन सुबह जब आए तो देखा कि दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ था। अंदर काउंटर में रखा 70 हजार रुपये नगद कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया था। इसकी तरह आकाश ट्रेडिंग शाप के शटर का ताला तोड़कर अंदर काउंटर में रखे 20 हजार रुपये अज्ञात चोर चुरा ले गया।

FOOD FLIX
NEAR AMBUJA MALL, SCIENCE CENTRE ROAD, RAIPUR
0771-3585154, 82690-47222
See also  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जताया वरिष्ठ पत्रकार अश्विनी कुमार शर्मा के निधन पर शोक