अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में गौठानों के संचालन पर बोले भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव, कहा– सरकार से जल्द करेंगे चर्चा

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर . भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव संजय विनायक जोशी छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. वे बलौदाबाजार में आयोजित समृद्ध भारत सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं. इस दौरान जोशी ने मीडिया से चर्चा करते हुए अपने कार्यक्रमों की जानकारी साझा की. उन्होंने हाल ही सरकार ने गौशालाओं का नाम गौधाम करने का फैसला लिया है, जिसकी उन्होंने सराहना की. वहीं पूर्वर्ती कांग्रेस सरकार में शुरू की गई गौठानों के संचालन करने कांग्रेस की मांग पर उन्होंने सरकार से चर्चा करने की बात कही.

बता दें कि प्रदेश में गौ वंश सड़क हादसे के शिकार होते रहे हैं. इस घटना पर रोकथाम लगाने के लिए गोठानों को फिर से शुरू करने की मांग उठती रही है. इस पर भाजपा नेता विनायक जोशी ने सरकार से बातचीत करने की बात कही है.

See also  बहू से छेड़छाड़, विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट
छत्तीसगढ़

142 छात्रों के पीछे महज 4 टीचर अपने भविष्य की लड़ाई लड़ने छात्रों ने आज खुद ही मोर्चा संभाल लिया. दरअसल पसान के आत्मानंद हिंदी माध्यम विद्यालय में शिक्षकों की भारी कमी है. अध्यनरत 142 छात्रों के पीछे महज 4 टीचर नियुक्त हैं. गणित और अंग्रेजी के शिक्षक भी नहीं हैं. इस समस्या को लेकर छात्रों ने कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी से शिकायत की थी. इसके बावजूद व्यवस्था नहीं हो पाने के कारण छात्र-छात्राएं आज सड़क पर उतर आए. हाथों में तख्ती लेकर प्रदर्शन कोरबा-पसान मुख्य मार्ग पर छात्र-छात्राओं ने भीगते हुए तख्ती लेकर प्रदर्शन किया. बीईओ ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों से बातचीत की, 24 अगस्त तक दोनों विषय के शिक्षकों की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद छात्रों ने अपना प्रदर्शन खत्म किया.