अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ा ब्राउन शुगर सरगना करन बिंद बिहार से गिरफ्तार

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, मुंगेली। “नशा मुक्त भारत पखवाड़ा” के तहत नशे के अवैध कारोबार पर शिकंजा कसते हुए मुंगेली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में सिटी कोतवाली मुंगेली थाना क्षेत्र में पंजीबद्ध ब्राउन शुगर तस्करी के मामले में मुख्य सरगना करन बिंद को सासाराम (बिहार) से गिरफ्तार किया गया है। करन बिंद के कब्जे से 1 पिस्टल, 2 मैगजीन, 11 जिंदा कारतूस और 2 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई अपराध क्रमांक 268/25, धारा 21 NDPS एक्ट के तहत इंड-टू-इंड कार्रवाई के रूप में की गई।

पुलिस ने बताया कि पहले इस मामले में लक्की उर्फ अवि पाठक और दीपक विश्वकर्मा को रामगोपाल तिवारी वार्ड, पुलपारा से 30 ग्राम ब्राउन शुगर (कीमत लगभग ₹1.5 लाख) के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। पूछताछ में इन दोनों ने बताया कि नशीला पदार्थ करन बिंद से खरीदा गया था। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा और SDOP मयंक तिवारी के पर्यवेक्षण में एक विशेष टीम को बिहार के सासाराम भेजा गया, जहाँ से करन कुमार बिंद (उम्र 21 वर्ष), निवासी नया बस स्टैंड, बनरसिया, थाना मुफ्फसिला, जिला रोहतास को गिरफ्तार किया गया। न्यायालय में प्रस्तुत कर आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।

इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में उप निरीक्षक गिरीजाशंकर यादव (थाना प्रभारी सिटी कोतवाली), उनि. सुशील कुमार बंछोर (प्रभारी साइबर सेल), उनि. नंदलाल पैकरा, सउनि. ईश्वर सिंह राजपूत, प्रआर. रवि जांगड़े, आरक्षक भेषज पांडेकर, महेंद्र ठाकुर, रामकिशोर कश्यप, बसंत डाहिरे की सक्रिय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक पटेल ने इस कार्रवाई को “ऑपरेशन बाज” एवं “नशा मुक्त भारत अभियान” के तहत एक निर्णायक सफलता बताया है और अवैध नशा तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखने की बात कही है।

See also  ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत