अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रशासन

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को मिले 3 अतिरिक्त जज

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर में जस्टिस सचिन सिंह राजपूत, जस्टिस राधा किशन अग्रवाल और जस्टिस संजय कुमार जायसवाल ने अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की। मुख्य न्यायाधिपति रमेश सिन्हा ने अपने कोर्ट हाल में उन्हें शपथ दिलाई। इस अवसर पर उच्च न्यायालय के सभी न्यायमूर्ति उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि विधि एवं विधायी कार्य विभाग, नई दिल्ली द्वारा 26 मार्च 2025 को इन नियुक्तियों को एक वर्ष की अतिरिक्त अवधि के लिए अधिसूचित किया गया था। शपथ ग्रहण समारोह में महाधिवक्ता प्रफुल्ल एन. भारत, डिप्टी सॉलिसिटर जनरल रमाकांत मिश्रा, वरिष्ठ अधिवक्ता, उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के पदाधिकारी, अधिवक्ता, रजिस्ट्री, ज्युडिशियल एकेडमी, विधिक सेवा प्राधिकरण के न्यायिक अधिकारी उपस्थित रहे।

 

See also  ND vs SA: दोनों टीमें रायपुर पहुंचीं, दूसरे वनडे की तैयारियों ने पकड़ी रफ्तार