अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रशासन

छत्तीसगढ़ DGP चयन को लेकर केंद्र ने दो नामों के पैनल पर दी सहमति

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस के महानिदेशक (DGP) पद को लेकर चल रही अटकलों के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार द्वारा भेजे गए चार वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नामों के पैनल में से दो नामों पर अपनी सहमति दे दी है। अब डीजीपी पद के लिए अरुणदेव गौतम और हिमांशु गुप्ता के नामों को हरी झंडी दी गई है। इससे यह लगभग स्पष्ट हो गया है कि प्रदेश का अगला डीजीपी इन्हीं दो अधिकारियों में से एक होगा।

केंद्र ने दो नामों को दी सहमति, दो नामों को किया बाहर

राज्य सरकार ने पहले चार वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों – अरुणदेव गौतम, पवन देव, जीपी सिंह और हिमांशु गुप्ता – का पैनल केंद्र को भेजा था। लेकिन केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसमें से जीपी सिंह और पवन देव के नामों को हटाते हुए दो अधिकारियों – अरुणदेव गौतम और हिमांशु गुप्ता – के नामों को उपयुक्त माना है। अब राज्य सरकार को इन्हीं दोनों नामों में से एक को छत्तीसगढ़ पुलिस के नए डीजीपी के रूप में नियुक्त करना होगा। वर्तमान में अरुणदेव गौतम ही प्रदेश के कार्यवाहक डीजीपी के रूप में पदस्थ हैं।

राज्य सरकार के सामने अब अंतिम निर्णय की चुनौती

अब जब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दो नामों को मंजूरी दे दी है, तो राज्य सरकार को इन दोनों में से किसी एक नाम को अंतिम रूप से डीजीपी पद के लिए चुनना होगा। सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री कार्यालय और गृह विभाग जल्द ही इस पर अंतिम फैसला ले सकते हैं। चूंकि अरुणदेव गौतम पहले से ही इस पद पर कार्यरत हैं, इसलिए उन्हें प्राथमिकता मिलने की संभावना अधिक मानी जा रही है, लेकिन अंतिम निर्णय पूरी तरह से राज्य सरकार के विवेक पर निर्भर करेगा।

See also  सीएम साय ने दक्षिण कोरियाई निवेशकों के समक्ष प्रदेश की अपार संभावनाओं को किया साझा