अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : कांग्रेस ने रायपुर नगर निगम के पार्षद प्रत्याशियों का किया एलान, वर्तमान महापौर प्रमोद दुबे सहित इन दिग्गजों को मिली टिकट देखिए पूरी लिस्ट…

नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने रायपुर नगर निगम में अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस भवन में चुनाव समिति की बैठक के बाद पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गयी है. प्रदेश चुनाव समिति की बैठक के बाद इन नामों पर सहमती बन गयी है. जिसके बाद रायपुर नगर निगम के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है.

देखिए सूची …

बता दें कि प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव 21 दिसंबर को होगा और इसके नतीजे 24 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 6 दिसंबर है. 7 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी. प्रत्याशी 9 दिसंबर तक नाम वापस ले सकेंगे. उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का आबंटन 9 दिसंबर को किया जाएगा.

प्रदेश के कुल 10 नगर निगम, 38 नगर पालिका और 103 नगर पंचायत में चुनाव होना है. इसके लिए कुल 5406 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. 21 हजार मतदान कर्मी तैनात किए जाएंगे. इस बार 40 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. प्रदेश में कुल 2 हजार 8 सौ 40 वार्डों में मतदाता पार्षद चुनेंगे. नक्सल प्रभावित जिले कोंडागांव, नारायणपुर, कांकेर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर में सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. पूर्व में यह समय सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित किया गया है.

See also  VIDEO: समुद्र के बीच आसमान में दिखी रहस्यमयी रोशनी, लोगों ने बताया 'उड़न तश्तरी'