अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : भरर के तालाब पार में नंदी की प्रतिमा स्थापित…

ग्राम जामगांव भरर में भगवान शंकर की सवारी नंदी की प्रतिमा स्थापना शीतला तालाब के किनारे शनिवार को की गई। पं. मुकेश शुक्ला ने विधि विधान से नंदी की स्थापना कराई। स्व. राकेश चंद्राकर की याद में दिलीप चन्द्राकर, विनोद चंद्राकर ने इसकी स्थापना कराई। सरपंच छबिल साहू ने कहा कि नंदी की स्थापना से धर्म प्रेमियों को भाव पूर्ण दर्शन पूजन लाभ मिलेगा। इस अवसर पर ग्रामीण उपस्थित थे।

See also  शीघ्रता से निराकृत हुआ ऋण पुस्तिका का आवेदन