अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

मध्यप्रदेश मौसम

जबलपुर, भिंड, मुरैना समेत 40 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, मध्य प्रदेश : मौसम के मिजाज में अचानक आए बदलाव ने मध्य प्रदेश के कई इलाकों में बेमौसम बारिश, आंधी और ओलावृष्टि ला दी है। मौसम विभाग ने शनिवार को 40 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने मौसम में आए इस बदलाव का मुख्य कारण चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र और पश्चिमी विक्षोभ को बताया है। मौसम विभाग के अनुसार सतना, मैहर, कटनी, उमरिया, शहडोल, डिंडोरी और अनूपपुर समेत 7 जिलों में ओलावृष्टि हो सकती है। वहीं, जबलपुर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, दतिया, शिवपुरी, गुना जैसे शहरों में तेज हवाओं के साथ मध्यम बारिश का अनुमान है।

 

See also  इंदौर में IND vs AUS टेस्ट मैच का रोमांच, इस दिन से प्रैक्टिस के लिए मैदान पर उतरेंगी दोनों टीमें