अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ मौसम

जलस्तर बढ़ने से केलो डैम के 4 गेट खोले गए

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायगढ़। जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। वहीं लगातार बारिश से केलो डैम के 4 गेट खोले गए हैं। इससे केलो नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है। जिले में पिछले 15 घंटे से मध्यम और तेज बारिश हो रही है। ऐसे में डैम का जलस्तर भी बढ़ने लगा। जिसे देखते हुए शुक्रवार की सुबह केलो डैम के चार गेट को खोल दिया गया है।

बताया जा रहा है कि अभी केलो डैम में 331.35 मीटर लेबल है। मौसम विभाग ने रायगढ़ समेत छह जिलों में भारी बारिश, बिजली गिरने, बादल गरजने और आंधी चलने का यलो अलर्ट जारी किया है।

तमनार विकासखंड के कोंडकेल-मिलुपारा जाने वाले मार्ग में पानी भरने से लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है। बताया जा रहा है कि कोंडकेल तिराहा रास्ते में कमर तक पानी बहने लगा। हांलाकि, लोग उसे पार करते नजर आए। वहीं कुछ नाले भी उफान पर हैं।

See also  छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में डकैती का प्रयास, ताला तोड़कर भागे डकैत...