अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

नॉलेज विदेश

जहाँ कैथोलिक जुबली के लिए रोम प्रशासन तैयारियों में जूटा, वहीँ स्टूडेंट्स को बेघर होने का डर सत्ता रहा

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रोम :  इटली की राजधानी रोम, जो की पूरी दुनिया में अपने ऐतिहासिक कलाकृतियों और सुन्दर बिल्डिंग्स के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है आने वाले साल 2025 में जुबली समारोह आयोजित करने में जूटा है। यह समारोह हर 25 साल की अवधि में होता है। रोम प्रशासन इसे लेकर काफी उत्साहित है। वही स्थानीय लोग इन सब के बीच खुश नहीं है।

दरअसल, 1200 वर्ग किमी में फैला यह शहर की आबादी 29 लाख है। यह शहर सालाना 2.1 करोड़ पर्यटकों की ज़रूरतों को पूरा करने में संघर्ष कर रहा है। वहीँ जुबली समारोह में कारोब 3.1 करोड़ पर्यटकों के आने की संभावना है। मंगलवार को वैटिकन के पास ट्यीबर नदी के किनारे एक अंडरपास का उद्घाटन करते हुए रोम के मेयर रोबेर्टो गुआलिटेरी काफी उत्साहित थे और कहा समारोह की वजह से शहर का कायाकल्प हुआ है। इससे व्यवसाय को तेज़ी मिलेगी और स्थानीय लोगों में इसे उत्साह देखा जा रहा है।

लेकिन यह समारोह स्थानीय लोगों के लिए कड़ी परीक्षा लेकर आ रहा है। आयोजन का सबसे बड़ा असर हाउसिंग पर पड़ेगा। घरों के मालिकों ने अपने रूम को एयरबीनबी जैसे प्लेटफार्म के ज़रिये किराये पर देना शुरू कर दिया है। इससे किरायों की कीमते बढ़ गयी है। जिससे विदेशी छात्रों को रेंट की बढ़ी कीमतों को लेकर काफी चिंता है। 23 वर्षीय छात्रा मार्टिना बतिस्ता को उनके अपार्टमेंट से इसलिए निकल दिया क्यों की घर के मालिक को वहाँ पर रेस्टोरेंट बनाना  था। वहीँ करीब 14 वर्षों से रह रहे बांग्लादेशी नागरिक 35 वर्षीय अनवर हुसैन के मकान मालिक ने एग्रीमेंट रेनू नहीं कराया है जिससे उन्हें और उनके परिवार को दिक्क्तें आरही हैं।

See also  पाकिस्तान जैसे देश की कोई इज्जत नहीं.. जिसने अपनी ही 629 बेटियों को बेच दिया हो