अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। बॉलीवुड और थिएटर के विख्यात अभिनेता मनोज जोशी ने श्री शंकराचार्य इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में आयोजित एक कार्यक्रम में स्टूडेंट्स से अपनी बातें साझा की। उन्होंने कहा, सफलता पाने के लिए समर्पण , सिखने की ललक और जूनून जरूरी है। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, नई पीढ़ी के युवक – युवतियों को कला के क्षेत्र में हाथ आजमाना चाहिए और फिल्मों से जुड़े प्रोडक्शन और एक्टिंग के गुर भी साझा किए। इस क्रिएटिव फील्ड में सही मार्गदर्शन और कड़ी मेहनत की जरूरत हैं। इसके बाद बच्चों ने उनसे सवाल किए।
सवाल जवाब करते हुए एक्टर मनोज जोशी ने एक सुझाव दिया की पाठ्यक्रम के सफल संचालन के लिए उद्योग विशेषज्ञों के साथ मिलकर नई तकनीकों को शामिल करना चाहिए। हमारा लक्ष्य ये होना चाहिए की तकनीक की मदद से हम बच्चों को रचनात्मक क्षेत्र में काम करने को प्रेरित करें। कार्यक्रम के दौरान संस्थान के निशांत त्रिपाठी प्रिंसिपल , डॉ अलोक जैन , डॉ नविन जैन , सौरभ जागृत , दर्शन सांखला सहित अन्य अतिथि फैकल्टी मेंबर्स और बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स मौजूद थे।





