अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य

टीबी मरीजों के लिए राहत की खबर, राज्यपाल द्वारा सहायता राशि जारी

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। राज्यपाल रमेन डेका ने छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर और दंतेवाड़ा जिलों के 20 टीबी मरीजों के लिए एक सराहनीय कदम उठाते हुए उन्हें पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने हेतु 1 लाख 20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है।

यह सहायता राशि उन्होंने अपने स्वेच्छानुदान मद से दी है, जिससे मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार लाने में मदद मिलेगी। इसके पूर्व राज्यपाल ने बिलासपुर, कोरिया और सारंगढ़- बिलाईगढ़ जिले के 30 टीबी मरीजों के लिए 1,80,000 रुपए की सहायता राशि स्वीकृत की थी।

राज्यपाल डेका ने मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के 10 टीबी मरीजों के लिए एक वर्ष हेतु 60 हजार रुपए की सहायता स्वीकृत की है। इसी प्रकार दंतेवाड़ा जिले के 10 मरीजों को भी प्रति माह 500 रुपए के मान से एक वर्ष तक के लिए 60 हजार रुपए की सहायता दी गई है।

उल्लेखनीय की पूर्व में राज्यपाल द्वारा बिलासपुर कोरिया और सारंगढ़- बिलाईगढ़ जिले के 30 टीबी मरीजों के लिए 180000 रुपए की सहायता राशि स्वीकृत की गई थी। भारत सरकार के प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत राज्य को टीबी मुक्त बनाने के लिए राज्यपाल डेका ने इस अभियान में समुदाय की भागीदारी को अत्यंत आवश्यक बताया और जनसहयोग की महत्ता पर बल दिया है। वे जिलों के दौरों के दौरान मरीजों की स्थिति की जानकारी लेते हैं और उनकी हरसंभव मदद सुनिश्चित करते हैं।

 

 

See also  CM साय की पहल पर लगातार धान खरीदी का सिलसिला जारी