अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

समाचार

टूटी पटरी से गुजर गयी सीमांचल एक्सप्रेस, बचा हादसा..आधा घंटा बंद रहा रेल मार्ग

 बरौनी-कटिहार रेलखंड पर खगडिया जंक्शन और मानसी जंक्शन के बीच रविवार को तड़के एक बड़ा हादसा टल गया। परमानंदपुर के पास पटरी टूटी थी और उसी टूटी पटरी पर से सीमांचल एक्सप्रेस अपनी तेज रफ्तार में गुजर गई।

बताया गया कि 120/26 से 28 किलोमीटर परमानंदपुर गांव के पास डाउन रेल लाइन की पटरी टूटी हुई थी। जबतक इसका पता चला टूटी पटरी पर से ही 12488 डाउन आनंदविहार-जोगबनी सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन गुजर गई। पटरी में दरार के बारे में पता चलते ही परमानंदपुर गेटमैन ने तुरंत ही खगड़िया स्टेशन को इसकी सूचना दी। गेटमैन की सूचना के बाद 12506 डाउन नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस, 19305 इंदौर-गुवाहाटी एक्सप्रेस और 15484 डाउन दिल्ली-अलीपुरद्वार महानन्दा एक्सप्रेस को खगड़िया रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया। टूटी पटरी के ज्वाइंट को दुरुस्त करने के बाद लगभग आधे घंटे के बाद परिचालन बहाल कर दिया गया। हालांकि रेलवे ने यहां से धीमी गति से ट्रेन चलाने के निर्देश दिये हैं। इधर, खगड़िया जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि कोई ट्रेन प्रभावित नहीं हुई है। फिलहाल ट्रेनों को 30 किलोमीटर की गति की चेतावनी के साथ चलाई जा रही है।

See also  अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार को बड़ा झटका, आरबीआई ने जारी किया जीडीपी...