अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

ट्रेनें फुल, टिकट न मिलने पर यात्री परेशान।

ट्रेनें फुल, टिकट नहीं मिलने से यात्री परेशान

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। दीपावली और छठ पर्व पर घर लौटने की चाह रखने वाले यात्रियों के लिए इस बार भी सफर आसान नहीं है। छत्तीसगढ़ से मुंबई और हावड़ा रूट की अधिकांश नियमित ट्रेनें 15 से 30 अक्टूबर तक पूरी तरह फुल हो चुकी हैं। जिन यात्रियों ने समय रहते टिकट बुक नहीं किए, उनके लिए अब केवल पूजा स्पेशल ट्रेनें ही विकल्प बची हैं।छत्तीसगढ़ से बड़ी संख्या में मजदूर, कर्मचारी और छात्र मुंबई, पुणे, थाणे, कल्याण, वसई-विरार जैसे शहरों में रहते और काम करते हैं। त्योहारों पर वे साल में एक-दो बार अपने गांव लौटते हैं। इस बार की स्थिति बेहद निराशाजनक है।

हावड़ा मेल (12809) – 11 से 30 अक्टूबर तक नो रूम

एलटीटी-शालीमार (18029) – 15 से 30 अक्टूबर तक नो रूम

समरसता सुपरफास्ट (12151) – 15 से 30 अक्टूबर तक सभी तारीखों में वेटिंग/नो रूम

हावड़ा रूट की स्थिति भी वैसी ही पश्चिम बंगाल के प्रवासियों को भी घर लौटने में मुश्किलें होंगी।

हावड़ा-मुंबई मेल (12810) – 3 से 15 अक्टूबर तक नो रूम

गीतांजलि (12860) – 3 से 13 अक्टूबर तक फुल शालीमार-एलटीटी (18030) – 3 से 13 अक्टूबर तक नो रूम

हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस – लगातार फुल

छत्तीसगढ़ से बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश लौटने वाले हजारों परिवारों के लिए दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस (15160) मुख्य सहारा है। लेकिन अक्टूबर महीने भर यह ट्रेन भी वेटिंग और नो रूम से जूझ रही है।

See also  छत्तीसगढ़ - कार्टून कैरेक्टर से होगी सौ स्कूलों में अार्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई...