डबरी में मिली 3 लड़कियों की लाश:नहाते वक्त गहराई का नहीं हुआ अंदाजा; 5, 9 और 15 साल की नाबालिग की डूबकर मौत
अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,सरगुजा :सरगुजा जिले के ग्राम बकना कला में शनिवार को 3 बच्चियों की लाश डबरी (पानी से भरा हुआ बड़ा गड्ढा) में मिली है। तीनों बच्चियां शुक्रवार दोपहर से लापता थीं। पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है। मामला लुंड्रा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम बकना कला में शुक्रवार दोपहर को गांव की 3 लड़कियां नहाने के लिए डबरी में गई थीं। उन्होंने डबरी में जाने की बात घरवालों को नहीं बताई थी। इनमें से एक बच्ची 5 साल, दूसरी 9 साल और तीसरी लड़की की उम्र 15 साल थी। तीनों नहाने के लिए पानी में उतरीं। उन्हें गहराई का अंदाजा नहीं हुआ और तीनों की डूबकर मौत हो गई।






