अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें

तितली में दिखा महाबली, राम मंदिर फैसले से जोड़ रहे लोग, यकि नहीं तो आप भी देख ले…

मध्य प्रदेश के खंडवा में विज्ञान और चमत्कार के बीच नई बहस छिड़ गई है. यहां एक तितली में हनुमान जी देखे जा रहे हैं. खंडवा निवासी राहुल महाजन को उनके भाई ने बुरहानपुर से एक वीडियो भेजा. इस वीडियो में एक तितली के पंखों पर हनुमान जी की आकृति बनी नजर आ रही है.

राहुल महाजन का कहना है कि ये भगवान राम की कृपा है जो तितली में हनुमान जी दिख रहे हैं. महाजन इसे अयोध्या राम मंदिर पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले से जोड़कर देख रहे हैं. हिंदू संगठन इसे ईश्वर का चमत्कार बता रहे हैं.

धार्मिक अनुष्ठान करने वालों का कहना है कि ये सनातन धर्म का प्रताप है कि जीव में ईश्वर नजर आने लगते हैं. जब भगवान राम ने तीन उंगलियां गिलहरी पर रखी थीं तो वह चमत्कार आज तक उसके शरीर पर नजर आता है. हनुमान की आकृति तितली में नजर आना चमत्कार ही तो है.

उधर पर्यावरण के जानकारों का कहना है कि ये कोई चमत्कार नहीं बल्कि प्राकृतिक संरचना है जोकि कई जीवों में दिख जाएगी. कभी उनमें हनुमान जी की आकृति दिखेगी तो कभी दुर्गा माता की. ये कोई चमत्कार नहीं बल्कि जंतु विज्ञान का हिस्सा है. माइक्रोस्कोप से देखने पर हर जीव के शरीर पर ऐसी कई आकृतियां दिखेंगी.

See also  केरल के चित्रेश बने Mr. Universe 2019, ये खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बॉडीबिल्डर