अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

तेज़ रफ़्तार हाइवा ने एक्टिवा सवार को मारी टक्कर

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। तेलीबांधा थाना क्षेत्र में हाईवा ने एक्टिवा सवार फैक्ट्री संचालक को ठोकर मार दी. जानकारी के मुताबिक मनीष खेमानी ने पुलिस को बताया कि महावीर नगर में उनका कैपिटल केक फैक्ट्री है। वे अपनी एक्टिवा क्रं. सीजी 04/एमडब्ल्यू/3945 से महावीर नगर से तेलीबांधा जा रहा था।

इस दौरान उद्योग भवन चौक सिग्नल के पास पचपेड़ी नाका तरफ से आ रही हाईवा क्रमांक सीजी 04/जेडी/6852 के चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुये एक्टिवा को ठोकर मार दी. इस हादसे में मनीष खेमानी के पैर में चोंट आई है. एक्टिवा भी क्षतिग्रस्त हो गया है। प्रार्थी की शिकायत पर आरोपी हाईवा चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

See also  छत्तीसगढ़ : राजभवन में राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ ली गई...