अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़ प्रदेश

दंतेवाड़ा में 3 नक्सली गिरफ्तार, एक पर था 1 लाख का ईनाम

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, दंतेवाड़ा. सर्चिंग के दौरान पुलिस ने मुलेर मार्ग के पास IED बम ब्लास्ट के 3 आरोपी नक्सली को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार नक्सलियों से इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, पावर बैटरी भी बरामद की गई है. गिरफ्तार नक्सलियों में कोवासी देवा (DKMS अध्यक्ष) 1 लाख का ईनामी, पांडू मुचाकी, जोगा कवासी को DRG, बस्तर फाइटर्स, CAF, और अरनपुर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया.

See also  20 दिन बाद भी परिजनों का बयान नहीं ले पाई पुलिस : शहजाद खुदखुशी केस