अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रशासन

दंतेवाड़ा में 8 नक्सलियों ने डाले हथियार, एसपी के सामने हुए सरेंडर

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, दंतेवाड़ा। जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दो इनामी नक्सलियों सहित कुल 8 नक्सलियों ने शनिवार को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने का फैसला लिया। सभी नक्सलियों ने एसपी गौरव रॉय के समक्ष आत्मसमर्पण किया।
पुलिस के अनुसार आत्मसमर्पण करने वाले दो नक्सलियों पर 50-50 हज़ार रुपये का इनाम घोषित था। ये सभी अलग-अलग क्षेत्रों में नक्सली गतिविधियों में सक्रिय थे और कई मामलों में पुलिस को इनकी लंबे समय से तलाश थी। एसपी गौरव रॉय ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे पुनर्वास नीति और आत्मसमर्पण योजनाओं के चलते लगातार नक्सली हिंसा से तंग आकर युवा आत्मसमर्पण कर रहे हैं।

इन सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की पुनर्वास नीति के तहत सुविधाएं दी जाएंगी, जिससे वे समाज में सम्मानपूर्वक जीवन जी सकें। आत्मसमर्पण की यह कार्रवाई न सिर्फ सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता है, बल्कि यह संकेत भी है कि अब नक्सली संगठन अपने ही सदस्यों का भरोसा खोते जा रहे हैं।प्रशासन और पुलिस की ओर से यह अपील की गई है कि जो भी नक्सली हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा से जुड़ना चाहता है, उसका

See also  छत्तीसगढ़ - नवाचार एवं रचनात्मक केन्द्र के रूप में उभरे तकनीकी शिक्षा संस्थान : राज्यपाल सुश्री उइके