अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,आईपीएल2025 का 66वाँ मुकाबला शनिवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शाम 7:30 बजे से होगा। यह वहीं मैच है, जो 8 मई को धर्मशाला में रद्द हो गया था। उसके बाद पंजाब 18 को राजस्थान को हराकर प्लेऑफ में पहुंची थी और अब जयपुर में लगातार दूसरी जीत चाहेगी। प्लेऑफ से बाहर हो चुकी दिल्ली का यह सीजन में अंतिम मैच है। पंजाब 12 मैचों में 8 जीत के साथ तीसरे स्थान पर है। अगर यह टीम यहां भी हारती है तो टॉप-2 फिनिश के लिए अन्य नतीजों पर निर्भर रहेंगे।
टॉप-2 फिनिश में फाइनल खेलने के दो मौके, रेस में टीमों की स्थिति…
टॉप-2 टीमें क्वालिफायर-1 खेलती हैं, जिसका विजेता फाइनल में जाता है व हारने वाली क्वालिफायर-2 में जाती है। तीसरे व चौथे स्थान की टीम एलिमिनेटर खेलती है, जहाँ हारने वाली टीम बाहर होती है और जीतने वाली क्वालिफायर-1 की हारने वाली से क्वालिफायर-2 खेलती है। विजेता फाइनल में जाता है।
गुजरात अंक 18 / नेट रन रेट +0.602
गुजरात के 1 मैच बचे हैं। टीम इसे जीत 20 अंक हासिल कर लेती है, तब वह टॉप-2 में पक्की हो जाती है। हालाँकि, बेंगलुरु का अगला मैच जीत और पंजाब के 21 अंक तक पहुँचने पर टॉप-2 से बाहर हो सकती है।
पंजाब अंक 17 / नेट रन रेट +0.389
पंजाब के दो मैच बाकी हैं। दोनों जीतने पर वह 21 अंक के साथ टॉप-2 में आ सकती है। हालांकि 2 बार ऐसा भी हुआ है जब लीग में टॉप-2 से बाहर फिनिश किया, फिर फाइनल तक नहीं पहुँची। मुंबई ने जब टॉप-2 में फिनिश किया, हार कर विजेता बनी।





