दिल्ली पुलिस साइबर सेल की बड़ी कार्रवाई: 5 करोड़ के क्रिप्टो फ्रॉड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार
अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, दिल्ली पुलिस(Delhi Police) की साइबर सेल को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने डिजिटल अरेस्ट(Digital Arrest) और निवेश धोखाधड़ी (Investment Fraud) रैकेट के मुख्य सरगना को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में सामने आया है कि आरोपी के नेटवर्क के जरिए ₹5 करोड़ से अधिक की क्रिप्टोकरेंसी लेन-देन हुआ है। पुलिस ने इस गिरोह के खिलाफ दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और उत्तराखंड में एक साथ छापेमारी की थी। शुरुआती जांच में पता चला है कि इस रैकेट का सीधा कनेक्शन दुबई में बैठे मास्टर हैंडलर्स से है, जो यहां बैठकर भारत में लोगों से धोखाधड़ी करा रहे थे। जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि गिरोह ने इस ठगी के लिए फर्जी कंपनियां बनाई थीं, म्यूल अकाउंट्स (अवैध रूप से पैसे ट्रांसफर करने वाले बैंक खाते) का इस्तेमाल किया गया और ई-कॉमर्स कंपनियों की आड़ में फ्रंट ऑपरेशंस चलाए जा रहे थे।






