अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

दिल्ली शराब घोटाला मामले में पांच आरोपियों से पूछताछ कर रही है CBI, एफआईआर में है 15 लोगों के नाम

नई दिल्ली। दिल्ली में कथित शराब घोटाला मामले में सीबीआई की कार्रवाई लगातार जारी है। शुक्रवार को मनीष सिसोदिया के ठिकानों पर छापेमारी के बाद आज सीबीआई ने करीब 15 आरोपियों को पूछताछ के लिए दिल्ली में स्थित हेडक्वार्टर में बुलाया था, जिसमें से पांच आरोपी हेडक्वार्टर पहुंचे हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है।

CBI की एफआईआर में सिसोदिया का नाम टॉप पर:

आपको बता दें कि यह वही आरोपी हैं, जिनका नाम सीबीआई की एफआईआर में दर्ज है। सीबीआई ने सिसोदिया समेत 15 से अधिक लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। सीबीआई ने यह एफआईआर 17 अगस्त को दर्ज की थी। इस एफआईआर में सबसे पहला नाम मनीष सिसोदिया का ही है। वहीं कल सिसोदिया के ठिकानों पर करीब 14 घंटे की छापेमारी चली थी।

इन आरोपियों से हो रही है पूछताछ:

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीबीआई हेडक्वार्टर में जिन पांच लोगों से पूछताछ की जा रही है, उसमें तत्कालीन एक्साइज कमीश्नर अरवा गोपी कृष्ण, तत्कालीन डिप्टी एक्साइज कमीश्नर आनंद कुमार तिवारी, असिस्टेंट एक्साइज कमीश्नर पंकज भटनागर और नौ व्यापारियों को समन भेजा गया था। सीबीआई ने अपनी एफआईआर में आईपीसी की धारा 120 बी और 477 ए के तहत केस दर्ज किया है।

सीबीआई ने अपनी एफआईआर में बताया गया है कि एल-1 लाइसेंस होल्डर रिटेल वेंडर्स को गलत तरीके से क्रेडिट नोट्स जारी कर रहे थे, ताकि आगे फंड को गलत तरीके से डायवर्ट कर लोक सेवकों को फायदा पहुंचाया जा सके। साथ ही जो एकाउंट बुक हैं, उनमें भी झूठी एंट्री की जा रही थी। एफआईआर में ये भी लिखा है कि मनीष सिसोदिया ने अपनी कुछ करीबियों को गलत तरीके से शराब के लाइसेंस दिलवा रहे थे।

See also  Vidya Balan:विद्या बालन ने खोले अपने बेडरूम के राज,बताया रात में क्या क्या करती है,जानिए आप भी